मुजफ्फरपुर | हाजीपुर से मुजफ्फरपुर तक शनिवार काे 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड में वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस दाैड़ी। डाउन लाइन पर पहली बार वैशाली के 110 किमी की स्पीड में चलने से रेल अधिकारियाें ने खुशी जाहिर की है। बुधवार काे CRS से मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार काे इस लाइन पर स्पीड ट्रायल किया गया। शनिवार से इस लाइन पर पहली ट्रेन वैशाली एक्सप्रेस काे 110 किमी की स्पीड में चलाया गया। पूर्व मध्य रेलवे के CPRO राजेश कुमार ने बताया, हाजीपुर से घाेसवर और  कुढ़नी से रामदयालुनगर तक की लाइन पर CRS ने 110 किमी की स्पीड में ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है। उन्हाेंने बताया, कुढ़नी से घाेसवर तक पहले से ही 110 किमी की स्पीड में ट्रेनें चलतीं थीं।

Input : Dainik Bhaskar

Image may contain: train, sky and outdoor

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.