हाजीपुर में हुए 55 किलो सोना लूटकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने तीन करोड़ का सोना बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी मुकुल राय को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोना लूटकांड में आरोपी की गिरफ्तारी और सोना की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है. पुलिस महकमा इसको बड़ी सफलता बता रहे हैं.

लूट से पहले पुलिस कस्टडी भागा था मुकुल

बता दें कि जिले के बिदुपुर इलाके से आरोपी मुकुल राय की गिरफ्तारी हुई है. साथ ही पुलिस ने लूटा हुआ तीन करोड़ का सोना भी बरामद किया है. इस लूट से पहले मुजफ्फरपुर से पेशी के लिए मुकुल राय को वैशाली लाया गया था. जहां वह पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था. इसके बाद उसने इतनी बड़ी सोना लूट की घटना को अजांम दिया था.

 

क्या है मामला

मालूम हो कि पिछले महीने बिहार के वैशाली में अपराधियों ने दिनदड़े 55 किलो सोना लूट लिया था. घटना के बाद से वैशाली पुलिस लगातार अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में अभी तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसी कड़ी में बिदुपुर इलाके से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अब ये कयास लगाया जा रहे हैं कि जल्द ही पूरे मामले से पर्दा हट जाएगा.

पहले भी हुई थी गिरफ्तारी

ज्ञात हो कि इस मामले में सबसे पहले पुलिस ने 2 दिसंबर को लूट की घटना में लाइनर का काम करने वाले बिदुपुर के निशांत झा उर्फ बाबा, नगर थाना क्षेत्र के अनवरपुर चौक के आसिफ उर्फ आशु खान को लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार किया था. इसके बाद लालगंज थाना क्षेत्र से इस लूटकांड में संलिप्त लालगंज के बसंता गांव के वीरेन्द्र शर्मा नाम के अपराधी की भाभी को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद तमिलनाडु से वैशाली के धर्मेन्द सहनी की गिरफ्तारी हुई और उसके बाद बिदुपुर के अपराधी धर्मेन्द्र गोप की मां एवं पत्नी को गिरफ्तार किया गया था. राघोपुर से हथियार के साथ अवधेश राय को गिरफ्तार किया गया था.

Input: Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD