पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाना हमेशा मुश्किल चुनौती होती है. एक तरफ पहाड़, दूसरी तरफ खाई और फिर खतरनाक मोड़. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. इसे शेयर किया है आईआरएस ऑफिसर अंकुर रापड़िया ने. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि खतरनाक रोड हमेशा खूबसूरत मंजिल तक पहुंचाती है. ये हिमाचल में चंबा के साच घाटी का वीडियो है.

क्या है इस वीडियो में

54 सकेंड का ये वीडियो आपको हैरान कर देगा. हर सकेंड के साथ आपकी सांसें थम सी जाती है. गाड़ी की हल्की रफ्तार. एक तरफ विशालकाय पहाड़. दूसरी तरफ बेहद खतरनाक और गहरी खाई. जरा सी भी चूक आपको मौत के मुंह में धकेल सकती है. लेकिन गहरी खाई की तरफ से अगर आप अपने ध्यान को हटा लेंगे तो फिर आपको सिर्फ और सिर्फ दिलकश और खूबसुरत नजारे दिखेंगे. बादलों के बीच नीला आसमान. झरने और फिर पहाड़ों की परछाई. ये आपके लिए सपनों की मंजिल साबित हो सकती है.

वीडियो शेयर करते हुए आईआरएस ऑफिसर ने लिखा है, ‘अतुल्य भारत!, मुश्किल रोड अक्सर सुंदर जगहों की ओर जाते हैं, ये हिमाचल में चंबा के साच घाटी का वीडियो है. ये रोड 8-9 महीनों तक बर्फ से ढकी रहती है.’ इस वीडियो को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD