बिहार के गोपालगंज जिले में लगातार दूसरे दिन रफ्तार का कहर बरपा है। यहां होली का सामान खरीदने घर से निकले बुलेट सवार दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बरौली के सलोना गांव के समीप एनएच-27 पर हुआ। मृतक दोनों युवकों की पहचान बरौली के कोटवा गांव के विकास और धर्मदेव के रूप में हुई।

कार पर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

बता दें कि एक दिन पहले ही गोपालगंज जिले में ट्रक और कार की आमने-सामने हुई टक्कर में कार पर सवार सहरसा निवासी एक ही परिवार के पति-पत्नी और बेटा-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। वे सभी कार से दिल्ली से सहरसा के लिए डुमरियाघाट महासेतु होकर जा रहे थे। इसी बीच के महम्मदपुर थाने के डुमरियाघाट महासेतु पर शुक्रवार की देर रात मिर्ची लदे सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने कार में ठोकर मार दी। हादसे में दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि दो लोगों की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान संजीव झा, उनकी पत्नी निमि झा, बेटी आस्था कुमारी और बेटा राज कुमार के रूप में हुई। वे सहरसा जिले के बनगांव के रहने वाले थे।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD