लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लोकसभा क्षेत्रों और उम्मीदवारों को लेकर चल रही कशमकश के बीच जदयू ने कहा है कि बिहार के एनडीए उम्मीदवारों की घोषणा होली के पहले कर दी जायेगी.

जदयू महासचिव केसी त्यागी के मुताबिक, होली से पहले भाजपा और लोजपा के साथ जदयू लोकसभा सीटों की पहचान कर उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिये जायेंगे. ताकि, बिहार की सभी 40 सीटों पर उम्मीदवार अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में लोगों के साथ होली का त्योहार मनायेंगे.

मालूम हो कि बिहार में एनडीए गठबंधन ने करीब ढाई माह पूर्व ही सीटों के बंटवारे को लेकर घोषणा कर चुकी है. जदयू और भाजपा क्रमश: 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि सहयोगी दल लोजपा छह सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी.

Input : Prabhat Khabar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.