होली की छुट्टियों के बाद मुंबई और दिल्ली वापस जाने वाले अधिकांश लोगों काफी मसक्कत करनी पड़ी रही है। ट्रेनों से वापसी करने वाले यात्रियों के लिए महंगा साबित हो रही है। वहीं, विमान का किराया आसमान पर पहुंच गया है। दिल्ली और मुंबई का न्यूनतम किराया क्रमाश : 3250 और 9000 है।
होली के बाद ट्रेनों से वापसी यात्री 1-1 सीट के लिए मारामारी कर रहे है। वहीं, लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। ट्रेन के प्रीमियम व तत्काल कोटे में सीटें तो हैं पर डायनेमिक फेयर की वजह से ट्रेन का किराया हवाई जहाज के किराए के करीब पहुंच गया। गुरुवार को लखनऊ से मुंबई पुप्पक ट्रेन का किराया 4000 रुपये पार कर गया।
बुधवार को दिल्ली व मुंबई लौटने वालों यात्रियों की भीड़ चारबाग रेलवे स्टेशन पर रही। आधिकांश यात्री वेटिंग में टिकट लेकर लाइन में लगे रहे। वहीं, 12 मार्च को लखनऊ से मुंबई जाने वाले यात्रियों को पुष्पक एक्सप्रेस के थर्ड एसी का टिकट 3680 रुपये में खरीदना पड़ा। सेकेंड एसी का टिकट 4100 में बिका। लखनऊ जंक्शन एलटीटी एक्सप्रेस के स्लीपर व तत्काल प्रीमियम का किराया 1705 रुपये, थर्ड एसी में 2465 और सेकेंड एसी का किराया 3500 के पार रहा। शुक्रवार को गोरखपुर मुंबई स्पेशल में स्लीपर का किराया 810 रुपये रहा। वहीं थर्ड एसी का दो हजार के पार और सेकेंड एसी का किराया 2800 रुपये से अधिक रहा।
वहीं, होली के बाद मुंबई और दिल्ली वापस जाने वाले अधिसंख्य लोग रविवार का टिकट बुक करा रहे हैं। ऐसे में रविवार के दिन विमान किराया आसमान पर पहुंच गया है। मुंबई का न्यूनतम किराया इस दिन 9000 रुपए है लेकिन उड़ान का समय सुबह पौने सात बजे है। इसी तरह दिल्ली का न्यूनतम किराया सवा तीन हजार रुपए है लेकिन उड़ान का समय सुबह 5:55 बजे है। बाद की उड़ानों में या तो सीटें नहीं बची हैं, या किराया लगभग दोगुना है।
दिल्ली या मुंबई में रह कर नौकरी या पढ़ाई करने वाले बड़ी संख्या में होली की छुट्टी में लखनऊ आए हुए थे। ट्रैवेल एजेंटों के अनुसार वापसी के लिए सबसे अधिक मारामारी 15 मार्च को है। इसकी एक वजह यह भी है कि रविवार को अपने शहर पहुंच जाने के बाद अगले दिन सुबह से दिनचर्या शुरू कर सकते हैं।