मुजफ्फरपुर में एक शादी समारोह में जम कर ह’थियार का प्रदर्शन हुआ. अहियापुर थाना इलाके में शादी समारोह में पि स्टल लहराते हुए कई युवक दिखे. मुजफ्फरपुर में लगातार ऐसी ह र्ष फा यरिंग की तस्वीर आती रहती है. कई बार शादी समारोह में गो ली से लोग घा यल हुए तो कहीं मौत हुई. बावजूद इसके पुलिस ह र्ष फा यरिंग रोकने में नाकामयाब है. बताया जा रहा है की विडियो मुज़फ़्फ़रपुर ज़िले के अहियापुर थाना क्षेत्र में आयोजित एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का है.
इस कार्यक्रम में एक युवकों की टोली द्वारा अवैध हथियार लहराकर डांस किया जा रहा है. युवक बेख़ौफ़ होकर हथियार लहरा रहे हैं. उनमे पुलिस का कोई भय नहीं दिख रहा है. उन्हें इस बात की कोई खौफ नहीं है की कोई अनहोनी हो सकती है. यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
देखे विरोल वीडियो
मामले पर पूछे जाने पर नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने बताया कि वीडियो की जाँच कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.