है’दराबाद में महिला डॉ’क्टर के साथ द’रिंदगी करने वाले चार आ’रोपी पु’लिस के साथ एन’काउंटर में मारे गए हैं. शुक्रवार सुबह हैदराबाद के एनएच-44 पर पु’लिस के साथ आ’रोपियों की मु’ठभेड़ हुई और आ’रोपी मा’रे गए. इस घ’टनाक्रम पर नि’र्भया की मां आशा देवी ने अपनी प्रतिक्रिया दी और इस एन’का’उंटर को पूरा जायज बताया. उन्होंने कहा कि ये आ’रोपी उसी लायक थे, क्योंकि उन्होंने अपना जु’र्म भी कबूल कर लिया था.
आजतक से बात करते हुए निर्भया की मां ने कहा, ‘हैदराबाद पुलिस की दरियादिली की वह दाद देती हैं, उनका बहुत शुक्रिया करती हैं. ये आरोपी इसी लायक थे क्योंकि उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया था.’
उन्होंने कहा कि आप ये सोचिए कि आरोपियों के मन में इतना जुर्म भरा हुआ था कि वह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन आज परिवार को इंसाफ मिला, मैं भी सात साल से संघर्ष कर रही हूं लेकिन आज भी निर्भया के आरोपियों को फांसी नहीं दी गई है.’
निर्भया की मां ने कहा कि सात साल से जो जख्म का नमक दिल पर पड़ा हुआ था, आज तसल्ली मिली है क्योंकि एक बेटी को इंसाफ मिला है. उन्होंने कहा कि मैं सात साल से यही कह रही हूं कि मुजरिमों को कानून तोड़कर सजा दीजिए, ऐसा ही करना होगा. इस तरह से एक्शन से दरिंदों में डर पैदा होगा.
गौरतलब है कि 2012 में राजधानी दिल्ली में निर्भया के साथ जो हादसा हुआ था, उसके आरोपियों को फांसी की सज़ा हुई थी लेकिन अभी तक फांसी नहीं दी गई है. 16 दिसंबर को इस घटना को 7 साल पूरे हो रहे हैं, लेकिन अभी तक फांसी होनी बाकी है. बीते दिनों भी जब हैदराबाद की घटना सामने आई तो भी सबसे पहले मांग की गई कि जो केस पेंडिंग हैं उनमें एक्शन हो.