नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को संकेत दिया कि जल्द ही पैन कार्ड तुरंत बन जाएगा। वह नीति आयोग में उद्योगपतियों से संवाद कर रहीं थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि पैन कार्ड बनवाना अब आसान होगा।
उन्होंने कहा कि कोई भी आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर इसका लाभ उठा सकता है। उसे इसके लिए आधार संख्या प्रस्तुत करने की जरूरत होगी। उसे आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा। ओटीपी से आधार की जानकारियों का सत्यापन होगा। इसके बाद तत्काल पैन जारी हो जाएगा और उपभोक्ता अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे। सरकार आधार की जानकारियां प्रदान करने पर तत्काल ऑनलाइन पैन कार्ड जारी करने की सुविधा इस माह से शुरू करने जा रही है।