PATNA : बिहार में मानसून खत्म होते ही 1 अक्टूबर से नदियों से बालू खनन शुरू हो जायेगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गयी है। सभी करीब 900 बालू घाटों की नए सिरे से बंदोबस्ती की प्रक्रिया जारी है। हालांकि इस बार बालू पट्टा ठेका प्राप्त करने वाले बालू कारोबारियों को खान एवं भू-तत्व विभाग की कई शर्तों को मानना होगा। यदि उन्होंने शर्त नहीं मानी तो वो नदियों से बालू खनन नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा बताया जा रहा है कि बालू पट्टा मिलने पर वाहन पंजीकृत कराने होंगे और इन सभी घाटों पर सीसीटीवी भी लगाए जायेंगे।
#AD
#AD