UPSC के एग्जाम को क्लियर कर IAS या IPS अधिकारी बनने का सपना हर पढ़े-लिखे युवा का होता है, लेकिन कामयाबी हर कैंडिडेट को नहीं मिल पाती है। यूपीएससी में कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। कई बार पूरी मेनहत के बाद भी कामयाबी हासिल नहीं हो पाती है। लेकिन एक ऐसा भी परिवार है जिसमें पिता समेत परिवार के कुल चार सदस्य आईपीएस अधिकारी बनकर देश की सेवा कर रहे हैं।

Deepika Mandava, daughter of Mandava Vishnuvardhana Rao, IPS selected for  IAS

IPS एम दीपिका (M Deepika) की जीवनी

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के अमुदला लंका में एम.विष्णु वर्धन राव का परिवार ऐसा ही है। परिवार में सभी लोगों ने UPSC की परीक्षा पास की है। विष्णु वर्धन के अलावा बेटे एम हर्षवर्धन, बेटी एम दीपिका और दामाद विक्रांत ने भी यूपीएससी एग्जाम में सफलता हासिल की थी। एम हर्षवर्धन ने बहुत कम उम्र में यूपीएससी क्लियर कर ली थी। उन्हें UT कैडर मिला था और उन्हें DANP में तमाम जगह पोस्टिंग मिल चुकी है।

IPS एम विष्णु वर्धन राव (M Vishnu Vardhan Rao) की ​जीवनी

एम हर्षवर्धन अभी अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं। उन्हें देश की अलग-अलग जगहों पर तैनाती मिल चुकी है। हाल ही में हर्षवर्धन ने भर्ती प्रक्रिया में घोटाले का खुलासा किया था। इस खुलासे के बाद उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से सम्मानित भी किया गया था। इसके अलावा हर्षवर्धन दिल्ली में भी एडिशनल डीसीपी के पद पर भी रह चुके हैं और उनकी गिनती देश के तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है।

IPS एम हर्षवर्धन (M Harsha Vardhan ) की ​जीवनी

एम दीपिका ने की थी लव मैरिज: एम दीपिका भी अपने बेहतरीन काम के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। एम दीपिका ने साल 2014 में यूपीएससी क्लियर की थी। उन्होंने आईएएस की जगह आईपीएस चुना था। अभी एम दीपिका आंध्र प्रदेश में डीजीपी कार्यालय में स्पेशल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। दीपिका ने कर्नाटक के रहने वाले विक्रांत पाटिल से प्रेम विवाह किया था। विक्रांत तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी थे। हालांकि शादी के बाद उन्होंने आंध्र प्रदेश में अपना तबादला करवा लिया था।

IPS विक्रांत पाटिल (Vikrant Patil) की ​जीवनी

दिपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था, मैं अपने भाई को देखकर काफी प्रेरित हुई थी। मेरे भाई ने 2012 में UPSC क्लियर कर ली थी तो मैंने भी अपनी तैयारी करनी शुरू कर दी थी। लेकिन मेरे लिए सबसे जरूरी था आईपीएस बनना। मेरे पिता भी पहले से ही आईपीएस अधिकारी थे तो मैंने तैयारी शुरू की और कामयाबी हासिल की। मेरे पिता बचपन में कई दिलचस्प कहानियां सुनाते थे। इसी से हम सबने आईपीएस बनने की ठान ली थी। कई बार चीजें सोचने से भी हो जाती हैं तो हमारे साथ ऐसा ही है।

Input : Jansatta

तीन राज्यों में कार्यरत हैं यह IPS Officers Family

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *