मुजफ्फरपुर : नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा है कि बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास नए कांवरिया पथ का विकास किया जाएगा। शिलान्यास कर दिया गया है। इस सप्ताह काम भी शुरू हो जाएगा। इस पर 1.03 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नया कांवरिया पथ दुर्गा स्थान मंदिर के पास से नाला के ऊपर से होते हुए मंदिर तक होगा। उन्होंने उक्त बातें सोमवार को कांवरिया पथ के शिलान्यास के साथ-साथ 8.25 करोड़ की लागत से तैयार शहर की ग्यारह सड़क व नालों का उद्घाटन करने के बाद कहीं। मंत्री ने कहा कि शहर के ऐतिहासिक स्थलों का विकास किया जा रहा है। गली-मोहल्लों को प्रधान पथ से जोड़कर मुजफ्फरपुर को विकसित शहरों की श्रेणी में खड़ा किया जा रहा है। शहर को स्मार्ट बनाने के साथ स्मार्ट सड़कों एवं नालियों को निर्माण कराया जा रहा है। विगत वर्षों में शहर को सुंदर बनाने तथा आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने का काम हुआ है। उत्तर बिहार की अघोषित राजधानी मुजफ्फरपुर को चमकाना ही हमारा प्रथम उद्देश्य है जिस दिशा में हम अग्रसर हैं। समारोह में प्रमुख रूप से अपर नगर आयुक्त विशाल आनंद, उपनगर आयुक्त हीरा कुमारी एवं राकेश कुमार, बुडको के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिन्हा, वार्ड पार्षद अभिमन्यु चौहान, सुनीता भारती, हरिओम कुमार, विकास सहनी, अंजू कुमारी, सुरभि शिखा, एनामुल हक़, के.पी.पप्पू, विजय झा, आदि मौजूद रहे।

#AD

#AD

मंत्री ने इन योजनाओं का किया उद्घाटन

’ वार्ड 9 स्थित चक्कर चांदमारी गया ठाकुर से कर्नल बी. एन.शर्मा पथ,

’ वार्ड 10 स्थित मझौलिया रोड छाप लेन

’ वार्ड 13 स्थित राज मार्केट से प्रो.कमल बाबू लेन,

’ वार्ड 14 स्थित प्रभात जर्दा फ़ैक्ट्री से स्नष्टढ्ढ गोदाम तक

’ वार्ड 15 स्थित आश्रमघाट मोहल्ला में स्वतंत्रता सेनानी रामचरित्र सहनी पथ

’ वार्ड 17 स्थित राजकुमार सिंह के घर से के.पी.सिंह के घर तक,

’ वार्ड 26 स्थित सहाय कैंपस पथ,

’ वार्ड 39 स्थित बहलखाना वर्कशॉप का सेड निर्माण कार्य, भवानी सिंह मार्ग एवं आलोकपुरी पथ,

’ वार्ड 45 स्थित जेल चौक से मालीघाट प्राथमिक विद्यालय पथ शामिल है ।

मुक्तिधाम में होगा विद्युत शवदाह गृह का निर्माण

सिकंदरपुर स्थित श्मशान घाट ‘मुक्तिधाम’ में विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराया जाएगा। वहां प्रकाश की व्यवस्था के लिए हाईमास्ट लाइट लगाया जाएगा। नगर निगम इसका प्रस्ताव तैयार कर नगर विकास एवं आवास विभाग को भेजेगी। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने सोमवार को मुक्तिधाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम प्रबंधन समिति के अनुरोध पर उन्होंने यह बात कहीं। वहां गंदगी देख नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। पहुंच पथ की सफाई नहीं होने पर उन्होंने अंचल निरीक्षक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी।

Source : Dainik Jagran

मुजफ्फरपुर नाउ टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD