गुजरात के सूरत रेलवे स्टेशन से भगदड़ की घटना सामने आई है.यहां दिवाली के मद्देनज़र रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ थी. लोग ट्रेन के जरिए अपने-अपने घर जा रहे थे और इसी दौरान बिहार जा रही एक ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो उसमें चढ़ने के वक्त यात्रियों में भगदड़ मच गई. इस दौरान तीन से चार लोग बेहोश हो गए. सूरत रेलवे स्टेशन पर एम्बुलेंस द्वारा घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया. उपचार के दौरान एक घायल शख्स की मौत हो गई.

रेलवे स्टेशन पर थी भारी भीड़

सूरत की सांसद और केंद्र सरकार में रेलवे राज्य मंत्री दर्शना जरदोष घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंची और घायलों से मुलाकात की. पुलिस अधीक्षक (पश्चिम रेलवे) सरजो कुमारी ने कहा कि यात्री सुबह सूरत रेलवे स्टेशन से ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ पड़े, जिससे अफरा-तफरी मच गई और कुछ लोग बेहोश हो गए.उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ थी, जिसके कारण कुछ यात्रियों को घबराहट और चक्कर आने की समस्या हुई.

यात्रियों में से एक को दिल संबंधित समस्या होने लगी और प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक पुलिसकर्मी ने एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाने से पहले सीपीआर दिया.अधिकारियों ने पीड़ित की पहचान अंकित वीरेंद्र सिंह के रूप में की है.

दो यात्री घायल

एसएमआईएमईआर अस्पताल के रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर जयेश पटेल ने कहा, ‘एक आदमी भीड़ के कारण गिर गया और उसे मृत घोषित कर दिया गया. पोस्टमार्टम में मौत का सही कारण पता चलेगा. दो अन्य यात्रियों को सांस लेने में तकलीफ हुई और उनका इलाज चल रहा है.’ सूरत में हीरा और कपड़ा उद्योगों में लगे कई श्रमिक छठ पूजा के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश स्थित अपने गृहनगर जाते हैं.

गृह मंत्री हर्ष संघवी का बयान

नवसारी में पत्रकारों से बात करते हुए गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि बिहार जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ने के बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की.उन्होंने कहा कि वह जल्द ही रेलवे स्टेशन का दौरा करेंगे. पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि उसने त्योहारी सीजन के दौरान भीड़ को देखते हुए विशेष उपाय किए हैं, जिनमें सूरत और उधना से विशेष ट्रेनें चलाना और सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन के लिए सरकारी रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों को तैनात करना शामिल हैं.

रेलवे ने कहा कि पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए 46 जोड़ी विशेष ट्रेनें 400 फेरे लगाएंगी, जिनमें से 27 जोड़ी या तो सूरत या उधना रेलवे स्टेशनों से शुरू हो रही हैं या गुजर रही हैं.

Source : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD