इंडियन कोस्ट गार्ड ने नविक के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2019 से शुरू होगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 8 नवंबर 2019 या उससे पहले तक नाविक पदों के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. उम्‍मीदवार को इस पोस्‍ट के लिए ऑफिशियिल वेबसाइट

www.joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर पहले अच्‍छी तरह नोटिफिकेशन पढ़ और फटाफट अप्‍लाई कर दें. इन पदों की खासियत ये है कि इस पोस्‍ट पर अप्‍लाई करने के लिए उम्‍मीदवारों की न्‍यूनतम एजुकेशन होनी चाहिए. इसका मतलब है कि उम्‍मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए.

एजुकेशन क्‍वालिफिकेशन: उम्‍मीदवार को इस पोस्‍ट के लिए 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही 50 फीसदी अंक होने चाहिए. इसमें से 5 फीसद की छूट एससी, एसटी उम्मीदवारों व नेशनल लेवल तक खेलों में 1st, 2nd और 3rd स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को दी जाएगी.

आयु: उम्मीदवारों की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा 22 वर्ष है. आयु की गणना 1 अप्रैल, 2020 तक की जाएगी.
Indian Coast Guard Navik 2019: ऐसे करें आवेदन

-आधिकारिक वेबसाइट http://joinindiancoastguard.gov.in पर जाएं
-यहां होमपेज पर ‘opportunities’ पर क्लिक करें
-अब यहां पहले पूरा नोटिफिकेशन पढ़ें और फिर डिटेल एंटर करें

सैलरी:
सेलेक्‍ट होने वाले उम्‍मीदवारों को बेसिक 21,700 सैलरी दी जाएगी. वहींं एलटीसी समेत अन्‍य अलाउंस सैलरी में ऐड की जाएगी.

Input : News18

(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD