बिहार के उन युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है जो आराम की नौकरी करने की इच्छा रखते हैं। जी हां सही पढ़ा आपने। भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। भारतीय डाक विभाग केंद्र सरकार के अंतर्गत आता है इसलिए डाक सेवक के पद के लिए भारत के किसी भी राज्य के निवासी आवेदन कर सकते हैं।
इस पद के लिए रजिस्ट्रेशन की शुरूआत 6 जून से शुरू हो चुका है। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 7 जुलाई रखा गया है। फार्म भरने की शुरूआत 13 जून से होगी जो 12 जुलाई तक चलेगी। जो भी बिहार के अभ्यर्थी केंद्र सरकार की नौकरी की इच्छा रखते हैं वे इस लिंक पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ग्रामीण डाक सेवक के ये पद झारखण्ड, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में खाली हैं। इस पद के लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष रखी गई है।
भारतीय डाक के इस पद के लिए सामान्य वर्ग,अति पिछड़ा वर्ग(OBC) और EWS के अन्तर्गत आने वाले विद्यार्थियों के लिए 100 रूपया आवेदन शुल्क रखा गया है। वहीं SC,ST और PH (PHYSICALLY HANDICAPED) वर्ग के विद्यार्थियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है। महिलाएं इस पद के लिए आवेदन बिना किसी शुल्क के कर सकती हैं। परीक्षार्थी अपना परीक्षा शुल्क CASH PAYMENT E CHALLAN के माध्यम से जमा कर सकते हैं। इसके साथ-साथ डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिग के माध्यम से भी अपना परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं।
Input:Live Bihar