उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 छोटे शहरों में विमान सेवा शुरू करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। मुजफ्फरपुर समेत 20 सीटों से कम क्षमता वाले विमान इन शहरों में उड़ान भरेंगे। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री केआर नायडू ने राज्यसभा में भाजपा सांसद डॉ. भीम सिंह के तारांकित प्रश्न का उत्तर देते हुए यह जानकारी दी।

नायडू ने बताया कि बिहार के आरा, बेगूसराय, बेतिया, भभुआ, भागलपुर, बिहारशरीफ, बिहटा, वीरपुर, बक्सर, छपरा, डेहरी, फारबिसगंज, हथुआ, जहानाबाद, जोगबनी, कटिहार, किशनगंज, मधुबनी, मोतिहारी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, सहरसा और वाल्मीकिनगर जैसे शहरों को विमान सेवा से जोड़ने के लिए बोलियां प्राप्त हो चुकी हैं। अब हवाई अड्डों के विकास का कार्य प्रारंभ होगा और उसके बाद विमान सेवा की शुरुआत की जाएगी।

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बिहार सरकार से विमानों के परिचालन और भविष्य में विस्तार के लिए भूमि की उपलब्धता की मांग की गई है। राज्य के इन छोटे शहरों में हवाई अड्डों का विकास प्राथमिकता पर है ताकि उड़ान योजना के तहत नागरिकों को बेहतर हवाई सेवा मुहैया कराई जा सके।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD