मोतिहारी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लाख रुपये के इनामी खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह ग्लावड्डी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी रविवार को नगर थाना क्षेत्र से हुई, जहां एनआईए ने स्थानीय पुलिस की मदद से ऑपरेशन को अंजाम दिया।
बताया जा रहा है कि कश्मीर सिंह खालिस्तान लिबरेशन फ्रंट, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और सिख यूथ फेडरेशन जैसे संगठनों के साथ मिलकर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल था। गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम ने उसे एक सुरक्षित स्थान पर ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, उसके पास से कई जरूरी दस्तावेज, पहचान पत्र और अन्य कागजात भी बरामद हुए हैं।