मोटरसाइकिल पर 10 साल की वारंटी…! जी हां, ये सुनकर आपको थोड़ा आश्चर्य हुआ होगा, कि भला बाइक पर इतनी तगड़ी वारंटी कैसे मिल सकती है. लेकिन होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ने अपनी किफायती बाइक Honda Shine 100 को नए वारंटी स्कीम और स्पेशल प्राइसिंग के साथ लॉन्च किया है. बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से Hero Splendor को टक्कर देती है, कंपनी ने इस बाइक को उन मार्केट में परफॉर्म करने के लिए पेश किया है जहां पर कम्युटर सेग्मेंट में होंडा की पकड़ कमजोर है.
इन राज्यों के लिए स्पेशल प्राइस:
कंपनी ने इस बाइक को उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार में अन्य राज्यों के मुकाबले 2,000 रुपये कम कीमत में पेश किया है. इन राज्यों में इस बाइक की शुरुआती कीमत 62,900 रुपये तय की है, जो कि अन्य स्टेट्स में 64,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है. इस लिहाज से ये बाइक अपने सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी Hero Splendor के मुकाबले काफी सस्ती है, हीरो स्प्लेंडर के बेस ड्रम वेरिएंट की कीमत 73,481 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
मिलती है 10 साल की वारंटी:
Honda अपनी इस बाइक पर पूरे 10 साल की वारंटी दे रही है. अब तक इस बाइक पर कंपनी कुल 6 साल की वारंटी दे रही थी, जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 3 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल थी. लेकिन अब कंपनी इसके स्टैंडर्ड वारंटी को एक्सटेंडेड यानी कि बढ़ाने का भी विकल्प दे रही है. जिसे ग्राहक 7 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं. यानी अब आपको इस बाइक पर पूरे 10 साल तक की वारंटी का लाभ मिलेगा. वहीं हीरो स्प्लेंडर की बात करें तो कंपनी इसके साथ 5 साल की वारंटी देती है.
कैसी है Honda Shine 100:
डिजाइन की बात करें तो होंडा शाइन 100 को कंपनी ने एक सिंपल कम्यूटर बाइक के ही तौर पर डिज़ाइन किया है. इसमें थोड़ा स्पोर्टी हेडलैंप काउल अपफ्रंट और ब्लैक्ड-आउट अलॉय मिलते हैं. सीट फ्लैट है और ग्राफिक्स और स्टिकर फ्यूल टैंक पर जगह दी गई है. यह सामने की ओर टेलीस्कोपिक फॉर्क के साथ बिल्कुल नए डायमंड फ्रेम पर बेस्ड है. आकर्षक फ्रंट काउल, ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, प्रैक्टिकल एल्युमिनियम ग्रैब रेल, बोल्ड टेल लैंप और स्लीक डिसेंट मफलर मोटरसाइकिल के स्मूथ स्टाइल को कॉम्प्लीमेंट करते हैं.
कंपनी का दावा है कि Shine 100 में पूरी तरह से नया 99.7cc की क्षमता का ओबीडी 2 (OBD-2) कम्प्लायंट इंजन दिया गया है, जिसका अर्थ है कि यह 20 प्रतिशत तक की इथेनॉल मिक्सड फ्यूल से चल सकता है. इस इंजन को PGM-FI तकनीक से लैस किया गया है. इसमें एन्हांस्ड स्मार्ट पावर (eSP) सिस्टम भी दिया गया है. ये इंजन 7.61hp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
मिलते हैं ये फीचर्स:
एक एंट्री लेवल किफायती बाइक होने के नाते, इसमें बहुत ज्यादा एडवांस फीचर्स नहीं मिलते हैं. लेकिन कंपनी ने प्राइस सेग्मेंट के हिसाब से बेहतर सुविधाओं को शामिल करने का प्रयास किया है. इसमें हाइलोजन हेडलाइट के साथ सिंपल एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम, फ्यूल-इंजेक्शन और ऑटो-चोक सिस्टम दिया गया है. ये बाइक कुल 5 कलर ऑप्शन (ब्लैक विद रेड स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ब्लू स्ट्राइप्स, ब्लैक विद ग्रीन स्ट्राइप्स, ब्लैक विद गोल्ड स्ट्राइप्स और ब्लैक विद ग्रे स्ट्राइप्स) में उपलब्ध है.