इंग्लैंड से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स लगातार 12 सालों तक मुर्दाघर में महिलाओं की लाश का रेप करता रहा। उसने करीब 100 महिलाओं के शवों के साथ दुष्कर्म किया, लेकिन किसी को इस बात का पता नहीं चला। यह सब तब हुआ जब आरोपी शख्स उस मुर्दाघर में इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। अब करीब 34 साल के बाद उस शख्स को सजा सुनाई गई है।

12 साल तक महिलाओं की लाश के साथ करता रहा रेप, 34 साल बाद मिलेगी सजा

दरअसल, यह घटना इंग्लैंड के ईस्ट ससेक्स की है। ‘इंडिपेंडेंट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला यहां स्थित टाउन हीथफील्ड के एक मुर्दाघर का है। इस शख्स का नाम डेविड फुलर है। करीब 34 साल बाद कोर्ट ने फुलर को महिलाओं की लाश की रेप का दोषी पाया है। इस मामले का पूरा खुलासा भी बाद एही आश्चर्यजनक तरीके से हुआ है। वह 12 साल तक मुर्दाघर में महिलाओं की लाशों के साथ रेप करता रहा और इसके वीडियो भी बनाता था।

Decomposed body found in Chennai hospital weeks after Covid-19 patient went 'missing' - Cities News

रिपोर्ट के मुताबिक, फुलर 1987 से 12 साल तक हीथफील्ड अस्पताल के दो मुर्दाघरों में आने वाले शवों का रेप करता रहा। उसने करीब 100 महिलाओं के शवों के साथ रेप किया, लेकिन किसी को इस बात का पता नहीं चला। जांच में सामने आया कि फुलर देर रात तक मुर्दाघर में काम करता रहता था, तब तक दूसरे कर्मचारी चले जाते थे। यहां वह इलेक्ट्रीशियन का काम करता था।

इस मामले का खुलासा तब शुरू हुआ जब फुलर ने 1987 में दो महिलाओं की हत्या कर दी थी। जब इसकी जांच हुई तो वहां फुलर का DNA मिला था, इसके बाद शक के आरोप वह गिरफ्तार हुआ और फिर धीरे-धीरे इस पूरे मामले का खुलासा हो गया। अंत में फुलर ने खुद स्वीकार किया था कि उसने करीब सौ महिलाओं की लाशों के साथ ऐसा किया था।

लंबे समय बाद 2011 में फुलर को फिर से गिरफ्तार किया गया और उसे कुल 51 अलग-अलग मामलों में दोषी पाया गया। दोनों मुर्दाघरों में 78 लाशों की पहचान की गई, जिनके साथ फुलर ने रेप किया था। इतना ही नहीं तलाशी के दौरान फुलर के घर से अश्लील तस्वीरें, लाश के साथ अश्लीलता के वीडियो, हार्ड ड्राइव, फ्लॉपी डिस्क, डीवीडी और मेमोरी कार्ड बरामद किए गए।

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

कोर्ट ने दरिंदे को सुनाई ये सजा

बीते बुधवार को बिट्रेन के मेडस्‍टोन क्राउन कोर्ट के न्‍यायधीश ने इस केस पर अंतिम सुनवाई करते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है। ताकि ये कुख्‍यात अपराधी जेल में कठोर सजा काटते हुए तिल-तिल करके मरे।

(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

parishram-jee-coaching

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *