कफेन में 100 वर्ष पुराने राम-जानकी मंदिर से सोमवार रात चो/रों ने अष्टधातु की राम, जानकी व लक्ष्मण की मूर्ति चु/रा ली। पुजारी सत्यनारायण झा ने बताया कि संध्या आरती के बाद मंदिर के मुख्य द्वार पर दो लगा कर वे घर चले गए।

मंगलवार की सुबह वहां पहुंचे तो मंदिर के मुख्य द्वार खुला हुआ था। गर्भगृह की ओर बढ़ा तो गर्भगृह के ग्रिल का ताला टूटा हुआ था और राम, जानकी व लक्ष्मण की मूर्तियां गायब थीं। उन्हाेंने तुरंत इसकी सूचना मंदिर के निर्माण कर्ता पूर्व डीआईजी केशव प्रसाद सिंह को दूरभाष पर दी। केशव प्रसाद सिंह ने थाने काे सूचित किया। थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ गांव में पहुंच कर मामले की छानबीन की। मौके पर श्वान दस्ता को भी बुलाया गया। श्वान मंदिर से भानू प्रताप सिंह हाई स्कूल तक लगभग एक किलोमीटर तक गया। इसके बाद आगे नहीं बढ़ा।

वहीं पूर्व डीआईजी के परिवार के मुरारी सिंह, मुरली सिंह आदि पहुंचे अाैर पुलिस टीम को जांच में सहयोग किया। थानाध्यक्ष जितेन्द्र देव दीपक ने बताया कि मूर्ति चोरी के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। घटना स्थल पर उपस्थित केशव प्रसाद सिंह के परिजनों ने बताया कि आज से पांच वर्ष पूर्व भी चोरों ने मंदिर से मूर्ति की चोरी की थी, लेकिन एक सप्ताह बाद गांव से कुछ ही दूरी पर भगवान की खंडित मूर्ति पुलिस ने बरामद की थी।

Input : Dainik Bhaskar

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.