दुनिया का सबसे बड़ा जानवर यानी ब्लू व्हेल (Blue Whale) समुद्र में रहती हैं. बेहद भारी भरकम ये जीव लोगों को कम ही देखने को मिलता है. दुनियाभर के वैज्ञानिक और शोधकर्ता ब्लू व्हेल पर रिसर्च करते हैं. इसके लिए वह इसे खोजने के लिए गहरे समुद्र से लेकर दूर समुद्र तक जाते हैं. लेकिन कुछ ही होते हैं, जिनकी किस्मत उन्हें ब्लू व्हेल से मिलवाती है. ऐसा ही एक अजब वाकया हुआ है ऑस्ट्रेलिया के शहर सिडनी (Sydney) में. यहां एक फोटोग्राफर हंपबैक व्हेल की तस्वीरें ले रहा था कि तभी उसके कैमरे में ब्लू व्हेल कैद हो गई. इस ब्लू व्हेल की लंबाई 82 फीट और वजन करीब 1 लाख किलो बताया जा रहा है.
https://www.instagram.com/p/CD-zuXPDt6l/?utm_source=ig_embed
कैमरे में ब्लू व्हेल का कैद होना कोई नई घटना नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि ऐसा पिछले 100 साल में तीसरी बार हुआ है, जब सिडनी के तट के इतनी पास ब्लू व्हेल दिखाई दी हो. ब्लू व्हेल के सिडनी में दिखने के बाद सभी लोग हैरान और खुश हैं. यह तस्वीर सिडनी के रहने वाले फोटोग्राफर सियान ने ली है.
सियान ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैं कहां से शुरू करूं. मैं निशब्द हूं. मेरे दिमाग में लाखों चीजें घूम रही हैं. अगर इन व्हेल की बात करें तो यह 30 मीटर तक बड़ी हो सकती हैं. इनकी जीभ का वजन एक हाथी के बराबर हो सकता है. इनका दिल भी एक कार जितना बड़ा हो सकता है. आशा करता हूं कि आप इसे एंजॉय कर रहे होंगे बिलकुल मेरी तरह.’ इस फोटो पर ऑस्ट्रेलिया के एनएसडब्ल्यू नेशनल पार्क एंड वाइल्डलाइफ सर्विस ने पूरी प्रेस रिलीज ही जारी कर दी है. उनके अनुसार इसका वजन 100 टन तक हो सकता है.
मुजफ्फरपुर नाउ टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।