मुजफ्फरपुर सहित आठ जिलों के 1011 युवाओं को सेना ने अग्निवीर बनाया है। मंगलवार तक सभी को प्रशिक्षण के लिए देश के विभिन्न 18 प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया। 1011 में से करीब 700 यानी 63 फीसदी युवा खेती-किसानी परिवेश से हैं। सी सर्टिफिकेट प्राप्त 105 एनसीसी कैडेट हैं। इन युवाओं में अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) के सबसे अधिक 807 हैं। टेक्निकल श्रेणी में 144 युवकों को सफलता मिली। ट्रेड्समैन श्रेणी में 90 चयनियत हुए थे, जिन्हें मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान स्थित सेना भर्ती बोर्ड ने अग्निवीर बनाकर प्रशिक्षण को भेजा है। छह महीने का प्रशिक्षण होगा। अग्निपथ स्कीम के तरह यह सेना भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर का दूसरा बैच है। इससे पूर्व 2022 में करीब नौ सौ अग्निवीर को प्रशिक्षण के लिए मुजफ्फरपुर सेना भर्ती बोर्ड ने विभिन्न ट्रेनिंग सेंटर पर भेजा था।
Source : Hindustan