बिहार के सरकारी कर्मचारियों को नीतीश सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता यानी डीए 4 फीसदी बढ़ा दिया गया है। अब 46 की जगह 50 फीसदी डीए मिलेगा। नीतीश कैबिनेट ने शुक्रवार को इसकी मंजूरी दी। इसके अलावा बिहार में दो नए एयरपोर्ट भी बनाए जाएंगे। भागलपुर और राजगीर में नए हवाई अड्डे बनेंगे। नीतीश कैबिनेट की शुक्रवार को हुई बैठक में कुल 108 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। मंत्रिमंडल ने राज्य में शिक्षकों के 11 हजार नए पदों का भी सृजन किया है, जिससे बेरोजगारों को सरकारी नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने राज्य की जनता को कई सौगातें दी हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार से ठीक पहले राज्य कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई। सचिवालय में शाम 4 बजे हुई इस बैठक में 108 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इनमें कई निर्णय महत्वपूर्ण हैं।

नीतीश कैबिनेट के अहम फैसले
पटना के लोग अब गंगा और सोन नदी का पानी पिएंगे। औरंगाबाद, डेहरी, अरवल, सासाराम, जहानाबाद, भभुआ और मोहनिया शहर के लोग भी सोन नदी एवं दुर्गावती जलाशय के अलावा अन्य बराज और डैम का पानी पी सकेंगे। इसके लिए विशेष योजना चलाई जाएगी। शहरों के निकट सैटेलाइट टाउनशिप विकसित की जाएगी।

होमी जहांगीर भाभा कैंसर संस्थान, मुजफ्फरपुर को राज्य सरकार की ओर से 30 एकड़ जमीन दी जाएगी। नगर निकाय अब बस पड़ाव के लिए सरकारी राशि से जमीन ले सकेगी। खिलाड़ियों को 30 करोड़ की स्कॉलरशिप की मंजूरी दी गई है। पुलिस भर्ती में गोरखा और थारू जनजाति के लिए अलग से परीक्षा होगी। पटना के मोइनउल हक स्टेडियम का संचालन अब बीसीसीआई करेगा।

Source : Hindustan

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD