बिहार में आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दसवीं पास कर आईटीआई करनेवाले छात्र अब सीधे ग्रेजुएशन में दाखिला ले सकते हैं।पिछले कई वर्षों से ये मांग उठ रही थी कि दसवीं पास आईटीआई करने वाले छात्रों का ग्रेजुएशन में सीधा दाखिला हो। इस बात पर मुहर लगाते हुए राजभवन ने आदेश जारी कर दिया है और इसे तत्काल लागू करने को कहा है। इन छात्रों को अब ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए 12वीं का एग्जाम नहीं देना होगा, सीधे ग्रेजुएशन में दाखिला ले सकते हैं।
राज्यपाल के प्रधान सचिव आर एल चोंग्थू ने सभी वाइस चांसलर को पत्र भेजकर आदेश के बारे में जानकारी दे दिया है।एकेडमिक करियर को लेकर परेशान छात्रों को इस आदेश और नए नियम से राहत मिली हैं। साथ ही राज्य में आईटीआई के तरफ भी छात्रों का रुझान बढ़ेगा। मालूम हो कि अब तक बारहवीं पास होने के बाद ही स्नातक में छात्र दाखिला ले पाते थे लेकिन नए नियम के तहत अब ऐसा नहीं होगा।