मुजफ्फरपुर । खुदरा बाजार में लहसुन की कीमतें 300 रुपए प्रति किलो से अधिक होने के चलते नेपाल से चाइनीज लहसुन की तस्करी बढ़ गई है। मुजफ्फरपुर डीआरआई की टीम ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दरभंगा फोरलेन पर कोल्हुआ के पास से यूपी नंबर के ट्रक में लदा 11 टन चाइनीज लहसुन जब्त किया। यह लहसुन नेपाल के लौकहा बॉर्डर से तस्करी कर मंगाया गया था और इसे गोरखपुर के रास्ते दिल्ली पहुंचाया जा रहा था।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने ट्रक को फोरलेन पर घेर लिया। जांच में पाया गया कि ट्रक में लहसुन के साथ दो व्यक्ति सवार थे, जो कानपुर के रहने वाले थे। इनमें से एक ट्रक चालक और दूसरा लहसुन तस्करी का रिसीवर था। पूछताछ में दोनों ने स्थानीय और दिल्ली के कारोबारियों का नाम उजागर किया, जिनके आधार पर आगे की जांच और गिरफ्तारियों की प्रक्रिया जारी है।