इस महापर्व के उत्सव में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे बिहार के पाटलिपुत्र से निदर्लीय उम्मीदवार रमेश कुमार शर्मा. ऐसा इसलिए है, क्योंकि रमेश शर्मा 1107 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और इन चुनावों में उन्हें महज 1107 ही वोट मिले हैं.

लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार यानि की लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे और रुझान सामने आ गए हैं. इन चुनावों में एक बार फिर बीजेपी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरी है. 2019 के चुनावों में बीजेपी ने 2014 के लोकसभा चुनावों के खुद के ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. चुनावी नतीजे कुछ भी हों, लेकिन लोकतंत्र के उत्सव के कई रंग चर्चा में बने हुए हैं. नतीजों के दिन किसी की निगाहें प्रचार के दौरान सबसे ज्यादा बोलने वाले अभिनेताओं पर लगी रही, तो किसी की निगाह राजनेताओं के जवाब पर टिकीं  रहीं.

सबसे अमीर उम्मीदवार
इस महापर्व के उत्सव में सबसे ज्यादा चर्चा में रहे बिहार के पाटलिपुत्र से निदर्लीय उम्मीदवार रमेश कुमार शर्मा. ऐसा इसलिए है, क्योंकि रमेश शर्मा 1107 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और इन चुनावों में उन्हें महज 1107 ही वोट मिले हैं.

मीसा भारती को दे रहे थे टक्कर
लोकसभा चुनावों के सबसे अमीर प्रत्याशियों की लिस्ट में शुमार रमेश शर्मा पाटलिपुत्र लोकसभा से बीजेपी के राम कृपाल यादव और आरजेडी की मीसा भारती को टक्कर दे रहे थे. खबर लिखे जाने तक राम कृपाल यादव आगे चल रहे हैं. जबकि दूसरे नंबर पर मीसा भारती यादव को कड़ी टक्‍कर दे रही हैं.

11,07,58,33,190 रुपए की है संपत्ति
बिहार से निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार लोकसभा चुनाव 2019 के शर्मा सातवें और अंतिम चरण में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं. शर्मा ने 1107 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति घोषित की थी. उनकी कुल संपत्ति 11,07,58,33,190 रुपए की है.

चार्टर्ड इंजीनियरिंग की है पढ़ाई
चार्टर्ड इंजीनियर डिग्री धारक शर्मा के पास नौ वाहन हैं. इनमें फॉक्सवैगन जेट्टा, होंडा सिटी और ओप्टा शेवरले शामिल हैं. यह जानकारी उन्होंने अपने हफलनामे में दी है. शर्मा ने अपनी कुल संपत्ति 11,07,58,33,190 रुपये घोषित की है, जिसमें 7,08,33,190 चल संपत्ति है.

Input : Zee News

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.