नई दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 डाउन वैशाली एक्सप्रेस के फर्स्ट क्लास एसी बोगी से विदेशी शराब की 115 बोतलें बरामद हुई हैं। शराब को एच वन बोगी के केबिन में अपर बर्थ पर जाने वाले सीढ़ी के अंदर छुपा कर रखी गयी थी। रेल थाना मुजफ्फरपुर के दारोगा प्रवीण कुमार के बयान पर उत्पाद अधिनियम के तहत थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने एफआइआर दर्ज की है। उन्होंने बताया कि केबिन में यात्री नहीं थे। रेलवे और आरपीएफ से संपर्क कर बेड रॉल स्टाफ, केबिन में सफर कर रहें यात्री आदि की जानकारी ली जाएगी।
स्कॉट पार्टी को लगी थी भनक डाउन 12554 वैशाली एक्सप्रेस में प्रतिनियुक्त आरपीएफ की स्कॉट पार्टी को केबिन में शराब होने की भनक लगी। इसके बाद मुजफ्फरपुर आरपीएफ को जानकारी दी, जिसके बाद आरपीएफ मुजफ्फरपुर के प्रभारी इंस्पेक्टर मनीष कुमार, दारोगा गोकुलेश पाठक प्लेटफॉर्म एक पर पहुंचे। इसकी सूचना रेल थानेदार धर्मेंद्र कुमार को दी। वह भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रेन के जंक्शन पर पहुंचने के साथ एच वन बोगी की तलाशी के दौरान शराब मिली।
Source : Hindustan