राजनीतिक रूप से जागरूक बनने के लिए और देश को एक कदम आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभाने में सक्षम होने के लिए, भारत की सबसे बड़ी छात्र संसद के 11वीं अधिवेशन का आयोजन 23 से 28 सितंबर तक ऑनलाइन किया जा रहा है।
भारतीय छात्र संसद फाउंडेशन, एमआईटी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट, पुणे एवं एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, पुणे के संयुक्त तत्वाधान में 23 से 28 सितंबर तक छह दिवसीय भारतीय छात्र संसद का आयोजन किया जा रहा है। यह छात्र संसद 2011 से हर साल आयोजित की जा रही है।
इस छात्र संसद का गठन भारत सरकार के केंद्रीय खेल और युवा कल्याण मंत्रालय और भारतीय विश्वविद्यालयों के संघ और यूनेस्को स्टडी फॉर ह्यूमन राइट्स, डेमोक्रेसी, पीस एंड टॉलरेंस की मदद से किया जा रहा है।
इस छह दिवसीय छात्र संसद का उद्घाटन 23 सितंबर को 11 बजे ऑनलाइन भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। इसमे नितिन गडकरी, देवेंद्र फडणवीस, झारखंड के राज्यपाल रमेश बैंस, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडवीया, केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रवक्ता एड. जयवीर शेरगिल, लद्दाख से लोकसभा सदस्य जामयांग शेरिंग नामग्याल, बी स ई के एमडी और सीईओ तथा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति आशीष कुमार चौहान, इंडियन फार्मर सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण वीर चौधरी, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम सहित कई राजनीतिक दलों के गणमान्य सदस्य 11 वे छह दिवसीय भारतीय छात्र संसद को संबोधित करेंगे।
भारतीय छात्र संसद के बिहार राज्य समन्वयक एवं बिहार छात्र संसद के संस्थापक अंकित कुमार ने बताया कि भारतीय छात्र संसद युवा पीढ़ी की मानसिकता में क्रांति लाने और उन्हें राष्ट्र और समाज के भलाई के लिए सामाजिक कार्यो में भाग लेने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है। इस संसद से युवाओं में राजनीति, राजनीतिक नेताओं, लोकतंत्र के प्रति नज़रिया बदल रहा है।
जिन छात्रों को कार्यक्रम में शामिल होना है वे अपना नाम www.bhartiyachhatrasansad.org , वेबसाइट पर पंजीयन कर सकते हैं।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏