काउंसिल फॉर दी इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने 10वीं व 12वीं के सेमेस्टर-1 का संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड की मानें तो सेमेस्टर एक की 12वीं की परीक्षा 22 नवंबर व 10वीं की 29 नवंबर से शुरू होगी।
बोर्ड द्वारा तिथि के साथ परीक्षा का शिड्यूल जारी किया है। बोर्ड के सचिव गेरी एराथून ने बताया कि पहले परीक्षा ऑनलाइन लेने की घोषणा की गयी थी। कई स्कूलों द्वारा नेटवर्क की दिक्कतों के कारण परीक्षा ऑफलाइन ली जाएगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 22 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगी। वहीं, दसवीं की परीक्षा 29 नवंबर से 16 दिसंबर तक चलेगी। परीक्षा एक घंटे की होगी। 12वीं की परीक्षा हर दिन दो बजे से और दसवीं की हर दिन ग्यारह बजे से शुरू होगी। प्रश्नपत्र परीक्षा शुरू होने के दस मिनट पहले मिलेगा।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏