कहते हैं इंसान को किसी भी चीज की लत नहीं लगानी चाहिए नहीं तो इंसान खुद का नुकसान कर बैठता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है गुजरात के सूरत के पाल-भाठा इलाके से.. जहाँ एक नाबालिग बच्ची मोबाइल गेम में इतना मशगूल हो गई कि उसे याद भी न रहा कि वह बालकनी की जाली पर बैठी है। इसी बीच उसने अपना संतुलन खो दिया और 12वीं मंजिल से नीचे गिर गई, इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बता दें कि, नाबालिग के साथ उसका भाई भी गेम खेल रहा था लेकिन वह बालकनी में बैठा था।
जानकारी के अनुसार, मामला सूरत के पाल-भाठा सोसाइटी का है, यहाँ कपड़ा व्यापारी मुकेश पुरोहित अपने परिवार के साथ रहते हैं। मुकेश मूल रूप से वह राजस्थान के झालोद के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि घटना के वक़्त मुकेश की 17 साल की बेटी जो कि 10वीं में पढ़ती थी, वह सोमवार शाम को घर में 6 साल के भाई के साथ बैठकर मोबाइल में गेम खेल रही थी। बच्ची मोबाइल पर गेम खेलने के चक्कर में इतना ध्यान मग्न हो गई कि उसे याद भी नहीं रहा कि, वह जिस जाली में बैठी है, वह पूरी तरह से खुली है। इसी दौरान उसका संतुलन गड़बड़ा गया और वह 12वीं मंजिल से सीधे नीचे गिर गई।
घटना के दौरान उसका भाई भी बालकनी में दूसरी तरफ बैठकर मोबाइल में गेम खेल रहा था , साथ ही पिता मुकेशभाई दुकान पर थे और मां सामान खरीदने गई थी। वह अपने भाई के साथ घर पर अकेली थी। अब इच्छापोर पुलिस आगे की छानबीन कर रही है।
Input: Live Hindustan