मेडिकल पीजी एडमिशन 2021 के लिए नीट पीजी काउंसलिंग 2021 की तारीखों की घोषणा हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि, 12 जनवरी से नीट पीजी की काउंसलिंग शुरू हो जाएगी. दरअसल नीट पीजी 2021 काउंसलिंग और आरक्षण के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए नीट पीजी काउंसलिंग 2021 को मंजूरी दे दी है. इससे पहले नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी के विरोध में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 6 जनवरी को अदालत में सुनवाई के तुरंत बाद नीट-पीजी काउंसलिंग कार्यक्रम के साथ आने का आश्वासन दिया था. इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मंत्रालय की ओर से ये घोषणा हुई है. वहीं सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति ए एस बोपन्ना की पीठ ने कहा कि वर्ष 2021-22 के लिए नीट पीजी के वास्ते काउंसलिंग पहले के मानदंडों के आधार पर ही होगी.
IMA ने की थी अपील
आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहजानंद प्रसाद सिंह ने 30 दिसंबर 2021 को अन्य सदस्यों के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया से मुलाकात की थी. उन्होंने मेडिकल पीजी कोर्सेज़ में एडमिशन में हो रही देरी की समस्या का समाधान करने की अपील की. साथ ही डॉक्टर्स के शांतिपूर्ण विरोध पर पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति भी जताई.
NEET-PG की काउंसलिंग 12 जनवरी से शुरू होगी: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया pic.twitter.com/nKH5NLFR3l
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 9, 2022
पीजी काउंसलिंग की तत्काल सुनवाई के लिए मुख्य न्यायाधीश की मंजूरी नई दिल्ली में रेजिडेंट डॉक्टरों ने पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर आंदोलन किया था. इसी पृष्ठभूमि में कोर्ट ने तत्काल सुनवाई की मांग की थी. मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया. पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में ईडब्ल्यूएस आरक्षण को शामिल करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी.
नीट 2021 काउंसलिंग
बताया गया थी, नीट 2021 काउंसलिंग की प्रक्रिया इस बार चार राउंड्स में पूरी की जाएगी. नीट पीजी काउंसलिंग 2021 (NEET PG Counselling 2021) में 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण और 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस आरक्षण के नियम इसी शैक्षणिक सत्र 2021-22 से लागू करने की जानकारी दी गई है.