जिले में संक्रमित मरीज के इलाज के लिए दो स्तर पर कोरोना की जरूरी दवा मिलेगी। मरीज के लिए रेमडेसिविर नामक दवा का वितरण सरकारी गोदाम से निशुल्क किया जाएगा। रविवार को 12 वायल की पहली खेप जिला सरकारी गोदाम में पहुंची। इसके बाइ मरीजों के बीच इसका वितरण किया गया।
सिविल सर्जन डॉ. एसके चौधरी ने कहा कि दवा का वितरण मरीज के पर्ची जिसपर डॉक्टर की ओर से रेमडेसिविर देना के लिए लिखा गया था व आधार कार्ड देखकर इसे दिया गया। विभाग के दिशा निर्देश पर जिन 12 मरीजों को दवा दिया गया है उन्हें सख्त निर्देश दिया गया है कि इंजेक्शन पड़ने के बाद खाली वायल वापस विभाग को सौंपेंगे। सीएस ने बताया कि जिन मरीज को दवा दिया गया है उसमें वैशाली अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए चार वायल, प्रसाद अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए आठ वायल वितरण किया गया। दवा मरीज के परिजन को सौंपा गयी है। किसी भी प्राइवेट अस्पताल को नहीं।
इधर, ड्रग इंसपेक्टर उदय वल्लभ ने कहा कि सोमवार को निजी अस्पताल के संचालक संग समीक्षा करेंगे कि उन्होंने कितने रेमडेसिविर की मांग ऑनलाइन की। उसकी उपलब्धता के लिए पटना से संपर्क किया जाएगा। बताया कि नई व्यवस्था के तहत दवा की कालाबाजारी पर रोक लगेगी। निजी अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीज को इंजेक्शन मिल सकेगी। बताया कि निजी अस्पताल को अपने स्तर से पटना से जाकर रेमडेसिविर लेनी है, लेकिन वे उठाव नहीं कर रहे हैं।
Input: Live Hindustan