नई दिल्ली. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने सामान्य ट्रेनों के परिचालन को दोबारा से शुरू करने की घोषणा की है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन 11 मई शाम 4 बजे से शुरू होगी. भारतीय रेलवे की ओर से कहा गया है कि फिलहाल 15 जोड़ी यात्री (यानी 30 वापसी यात्राएं) ट्रेनों को 12 मई से शुरू करने की योजना है.

कैसे कर सकते हैं टिकट की बुकिंग?

जानकारी के मुताबिक, स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और प्लेटफार्म टिकट सहित कोई भी टिकट काउंटर से जारी नहीं किया जाएगा. ये बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी की वेबसाइट से की जा सकेगी.

Image may contain: 1 person, possible text that says 'Piyush Goyal @PiyushGoyal Railways plans to gradually restart passenger train operations from 12th May, 2020, initially with 15 pairs of special trains connecting New Delhi with major stations across India. Booking in these trains will start at 4 pm on 11th May. pib.gov.in/PressReleseDe... 8:36 PM 10 May 20 Twitter Web App'

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट में लिखा है, रेलवे बारी-बारी से पैसेंजर ट्रेन चलाने के बारे में सोच रहा है. इसे 12 मई से शुरू किया जा सकता है. शुरू में 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी. ये ट्रेन नई दिल्ली से शुरू होंगी और देश के अलग-अलग स्टेशनों तक जाएंगी.

फेस मास्क पहनना होगा अनिवार्य

किसी भी यात्री को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए यात्रियों का फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. रेलवे की ओर से कहा गया है कि स्टेशन पर सभी यात्रियों को डिपार्चर के दौरान स्क्रीनिंग (कोरोना) से भी गुजरना होगा. जिन यात्रियों में संक्रमण का किसी भी तरह का कोई लक्षण नहीं होगी उन्हें ही यात्री की अनुमति दी जाएगी.

कौन से रूट पर चलेंगी ट्रेनें?

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, ये ट्रेनें नई दिल्ली से डिब्रुगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरु, मुंबई, अहमदाबाद और जम्मू के चलेंगी.

भारत में लागू है लॉकडाउन का तीसरा चरण

कोरोना वायरस संकट के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन का तीसरा चरण चालू है. यह 17 मई तक जारी रहेगा. 17 मई के बाद लॉकडाउन की अविध को बढ़ाना है या इसके आगे की रणनीति क्या होगी इस पर प्रधानमंत्री मोदी 11 मई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से विचार-विमर्श करेंगे.

मुजफ्फरपुर नाउ पर सबसे पहले न्यूज़ पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए बिहार, मुजफ्फरपुर और देशदुनिया से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD