एनडीए की ओर से जेडीयू उम्मीदवार महेश्वर हजारी बने विधानसभा के नए उपाध्यक्ष. वे विधानसभा के 18वें उपाध्यक्ष चुने गए. उनके पक्ष में विधायकों ने खड़ा होकर अपना समर्थन दिया. महेश्वर हजारी को 124 वोट आए, जबकि इनके विपक्ष में शून्य वोट आया. इस तरह, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने महेश्वर हजारी को 18वां उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया. इस दौरान विपक्ष के सभी विधायक सदन के बाहर रहे.

गौरतलब है कि उपाध्यक्ष पद के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दोनों की ओर से अपने-अपने उम्मीदवार उतारे गए थे. एनडीए की ओर से जेडीयू ने महेश्वर हजारी को उतारा था तो महागठबंधन की ओर से आरजेडी ने भूदेव चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया था. लेकिन चुनाव के समय सदन में न तो विपक्ष के उम्मीदवार भूदेव चौधरी मौजूद थे और न ही कोई विपक्ष के विधायक.

महेश्वर हजारी को विधानसभा के उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी ने बधाई दी. इसके पहले उनके निर्वाचन पर संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने भी बधाई दी तथा कहा कि महेश्वर हजारी पूर्ण बहुमत से चुनाव जीते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी भी बात नहीं हुई है कि विपक्ष की अनुपस्थिति में हमलोग अल्पमत में जीते हैं. हमलोगों को 243 में से 124 वोट मिले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी ने आसन के प्रति आभार प्रकट किया. कहा, इससे स्वस्थ परंपरा कायम हुई.

Source : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD