सीबीएसई 12वीं बोर्ड में 99.2 फीसदी अंक लाने वाली ओजस्विनी का किसी सोशल मीडिया पर एकाउंट नहीं है। शुक्रवार को रिजल्ट जारी होने के साथ ही कच्ची-पक्की निवासी ओजस्विनी के घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लगी रही।
सीबीएसई 12वीं और 10वीं बोर्ड का यह पहला बैच है जो नामांकन लेने के साथ ही दो साल में अधिकतर पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से की। ओजस्विनी ने कहा कि स्कूल की पढ़ाई और सेल्फ स्टडी से यह सफलता मिली है। पिता सुरेन्द्र कुमार महतो और और मां बेबी कुमारी की खुशियों का ठिकाना नहीं है कि बेटी ने गर्व से सर ऊंचा कर दिया है। संत जेवियर्स स्कूल से 12वीं की पढ़ाई करने वाली ओजस्विनी सिविल सेवा में जाना चाहती है। उसने कहा कि एनसीईआरटी की किताबों से काफी मदद मिली है।
इसके साथ ही स्कूलों के शिक्षकों का मार्गदर्शन मिला है। ओजस्विनी को इतिहास में 99, पॉलिटिकल साइंस में 100, अंग्रेजी में 98, भूगोल में 99 और फाइन आर्ट में 100 अंक मिले हैं। वहीं, कॉमर्स में 96.6 फीसदी अंक लाने वाली राधिका कहती हैं कि टर्म-1 की अपेक्षा टर्म-2 का पेपर बेहतर गया था और उम्मीद के मुताबिक अंक मिला है। राधिका भी संत जेवियर्स स्कूल की ही छात्रा है। इंद्रप्रस्थ स्कूल के आदित्य राज को साइंस में 96.4 फीसदी अंक मिला है। वहीं, होली मिशन के समीर को साइंस में 96 फीसदी अंक मिला है।
Source : Hindustan