Nokia 5310 के नए अवतार का इंतजार भारतीय यूजर्स बेसब्री से कर रहे हैं और आज HMD Global ने आखिर​कार इस फीचर फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह फीचर फोन 13 साल पुरानी यादों को ताजा करेगा, इसे साल 2017 में Nokia 5310 Xpress Music नाम से लॉन्च किया गया था और कंपनी ने इसका रिफ्रेश्ड वर्जन बाजार में उतारा है। आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और उपलब्धता के साथ ही इसमें नजर आने वाले बदलाव के बारे में डिटेल से।

Nokia 5310 With Dual Speakers, Wireless FM Radio Launched in India: Price, Specifications

Nokia 5310 की कीमत और उपलब्धता

Nokia 5310 को भारतीय बाजार में 3,399 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। यूजर्स इस फोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Nokia.com और ई-कॉमर्स साइट Amazon.in के जरिए प्री-बु​क कर सकते हैं। फोन कीी 23 जून से शुरू होगी। यह व्हाइट, रेंड एंड ब्लैक और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

Nokia 5310 Feature Phone to Launch in India on June 16 ...

Nokia 5310 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

Nokia 5310 में 2.4 इंच का QVGA कलर डिस्प्ले दिया गया है जो कि 320 x 240 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है। यह फोन MediaTek MT6260A चिपसेट पर काम करता है। इसमें 8MB रैम और 16MB स्टोरेज दी गई है। जिसे यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग करके 32GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

Nokia 5310 2020 XpressMusic mobile phone with long-lasting battery ...

Nokia 5310 की खासियत इसमें दिए गए ड्यूल फ्रंट स्पीकर्स हैं। वहीं इसमें दिए गए साइड बटन की मदद से यूजर्स म्यूजिक प्ले को कंट्रोल कर सकते हैं। फोन में डेडिकेटेड म्यूजिक बटन दिए गए हैं। यानि यूजर्स वॉल्यूम को एडजस्ट करने के साथ ही म्यूजिक को भी कंट्रोल कर सकेंगे। इसमें आपको 3.5mm ऑडियो जैक और वायरलेस एफएम रेडियो मिलेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 1200mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है जो कि सिंगल सिम और ड्यूल सिम दोनों पर 7.5 घंटे का टॉक टाइम और 22 दिनों स्टैंडबाय दे सकती है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD