मुजफ्फरपुर प्रशासन ने श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) के आसपास संचालित अवैध नर्सिंग होम पर सख्त कदम उठाते हुए 15 नर्सिंग होम को सील कर दिया है। यह कार्रवाई एसडीओ (पूर्वी) अमित कुमार और सिविल सर्जन अजय कुमार के नेतृत्व में रविवार को की गई।
#AD
#AD
17 नर्सिंग होम की जांच, 15 पर ताले
जांच टीम ने कुल 14 नर्सिंग होम का निरीक्षण किया, जिनमें से सिर्फ एक नर्सिंग होम स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर खरा उतरा। बाकी 13 नर्सिंग होम में कई अनियमितताएं पाई गईं, जैसे –
• लाइसेंस का अभाव
• सफाई और स्वास्थ्य संबंधी खराब स्थिति
• प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ की कमी
• बिना डॉक्टरों के मरीजों का इलाज
हर 15 दिन में होगी छापेमारी
एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि प्रशासन को मरीजों की सुरक्षा से खिलवाड़ की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब हर 15 दिन में अवैध नर्सिंग होम के खिलाफ छापेमारी की जाएगी।
प्रशासन ने मरीजों से अपील की है कि वे उपचार के लिए SKMCH जैसी अधिकृत स्वास्थ्य संस्थाओं में जाएं, जहां बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं।