बिहार के सहरसा से अमृतसर जा रही गरीबरथ से 13 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है। इसे मुजफ्फरपुर जंक्शन लाया गया है। जानकरी के मुताबिक आरपीएसएफ गोरखपुर दो वाहिनी स्कॉट में थी। स्कॉर्ट के दौरान टीम ट्रेन के जी-12 कोच के पास पहुंची। पिछले शौचालय के नजदीक से काले रंग के बैग से गांजा बरामद किया गया। जांच के दौरान इसका वजन करीब 13 किलो 300 ग्राम पाया गया।
स्कॉट पार्टी में शामिल आरपीएसएफ के जमादार गणेश मुखिया के बयान के आधार पर रेल थाना मुजफ्फरपुर में अज्ञात करियर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। स्थानीय बाजार में गांजे की कीमत तकरीबन 1 लाख से अधिक मूल्य की आंकी गयी है। इसका पश्चिम बंगाल स्थित लैब में जांच होगा।
थाना को दिये गए आवेदन में आरपीएसएफ के जमादार गणेश मुखिया ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ खगड़ियां से हाजीपुर के बीच गश्ती ड्यूटी में थे। नारायणपुर अनंत और मुजफ्फरपुर जंक्शन के बीच जी 12 कोच के पिछले शौचालय के नजदीक काले रंग का एक बैग मिला। कोच जी 11 और 12 के यात्रियों से जब इस संबंध में पूछताछ की गयी तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
स्कॉट पार्टी की तरफ से गोरौल और भगवानपुर के बीच बैग की तलाशी ली गयी। इस दौरान गांजा का छह पैकेट मिला। गणेश मुखिया ने गांजा से भरा बैग रेल थाना मुजफ्फरपुर को सौंप दिया। रेल थाना प्रभारी किंग कुंदन ने मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्जकर आगे की जांच शुरू की है।