कोरोना वायरस (Coronavirus in India) महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए भारत में चल रहा 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) 14 अप्रैल को खत्म होने वाला है. CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार लॉकडाउन के बाद आंशिक छूट दे सकती है. सरकार इस पर आखिरी फैसला इस हफ्ते के अंत तक करेगी. सूत्रों के मुताबिक, आंकड़ों के हिसाब से 80 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग 82 जिलों में होती है. सरकार वहां नियंत्रित तरीके से मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की इजाजत दे सकती है. सरकार उन जिलों से लॉकडाउन हटाने का फैसला कर सकती है जहां अभी कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं आया है.

सूत्रों के मुताबिक, सरकार लॉकडाउन को आंशिक तौर पर हटाने पर विचार कर रही है. जिन जगहों पर कोरोना वायरस का संक्रमण कम है सरकार वहां सेक्शन 144 के साथ कुछ छूट दे सकती है. वैसे केंद्र सरकार का मानना है कि स्कूल, कॉलेज, धार्मिक स्थलों, मॉल, सिनेमा हॉल जैसी जगहों को 31 मई तक बंद रखना चाहिए. सरकार उन जिलों में फैक्ट्री खोलने की इजाजत दे सकती है जहां कोरोना वायरस का कोई केस नहीं आया है.

एक्सपर्ट्स का कहना है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी इंडस्ट्रीज को दोबारा पटरी पर लौटने में लंबा वक्त लग सकता है. ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली कंपनियों के मुताबिक सप्लाई चेन टूटने और लेबर की कमी की वजह से प्रोडक्शन शुरू होने में करीब 2 महीने का समय लग सकता है. एविएशन और एक्सपोर्ट सेक्टर्स की भी यही राय है.

ऑटो सेक्टर से जुड़े जानकारों का मानना है कि लॉकडाउन खत्म होने के 2 महीने तक ऑटो कंपनियों की मैन्यूफैक्चरिंग मुश्किल झेल सकती है.

SIAM और ACMA अपने सदस्यों के लिए नए प्रोटोकॉल तैयार कर रही हैं. शुरुआत में ऑटो कंपनियों को 20-30 फीसदी लेबर के साथ काम करना पड़ सकता है.सरकार भी बिजनेस के लिए सोशल डिस्टेंसिंग गाइडलाइंस ला सकती है. Maruti, Hyundai को काम शुरू करने के लिए सरकार के आदेश का इंतजार है. बड़ी कंपनियां डीलर्स सपोर्ट के प्रोग्राम ला रही हैं. ऑटो कंपनियों का फोकस डिजिटल सेल्स पर होगा.सूत्रों के मुताबिक लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी एविएशन सेक्टर में सिर्फ एक तिहाई फ्लीट रह जाएगी. विमानों की संख्या 650 से कम होकर 200-250 तक पहुंच सकती है. Air India को छोड़कर बाकी एयरलाइंस बुकिंग ले रही हैं.

इंपोर्ट और एक्सपोर्ट पर असर- लॉकडाउन को देखते हुए अब तक इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के 35 फीसदी ऑर्डर्स कैंसल हो चुके हैं और नए ऑर्डर्स नहीं आ रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन खत्म होने के बाद पोर्ट्स/ एयरपोर्ट्स पर फंसे माल को छुड़वाने पर फोकस किया जा सकता है.

Input : News18

fight-against-covid-19-by-muzaffarpur-now

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD