सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा इस बार 14 केन्द्रों पर होगी। सीबीएसई बोर्ड ने इस बार जिले में दो केन्द्र बढ़ाया है। अब तक 12 केन्द्रों पर बोर्ड की परीक्षा होती थी। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है। सिटी कोर्डिनेटर एसके झा ने बताया कि मुख्य परीक्षाएं 20 फरवरी से हैं। सभी परीक्षार्थियों को केन्द्र पर अपने स्कूल ड्रेस कोड में ही आना है। बिना ड्रेस कोड के आने पर प्रवेश नहीं मिलेगा। माता-पिता और प्रिसिंपल के हस्ताक्षर के बिना एडमिट कार्ड मान्य नहीं होगा। परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर एडमिट कार्ड और पेन के अलावा अन्य कुछ भी लेकर नहीं आएंगे।

इन केन्द्र पर होगी बोर्ड परीक्षा:

केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, सन साइन स्कूल, जैतपुर स्कूल, डीएवी बखरी, संत जेवियर्स, डीएवी कांटी, चंद्रशील विद्यापीठ, जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, होली मिशन स्कूल, प्रभात तारा स्कूल, किड्जी स्कूल, एशियन स्कूल, डीएवी मालीघाट स्कूल।

Input : Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD