खेल दिवस की पूर्व संध्या पर रविवार को आयोजित 22वें युग सृजन खेल सम्मान समारोह में जिले के 260 खिलाड़ियों, कोच व खेल अधिकारियों को सम्मानित किया गया। इनमें 14 खिलाड़ियों को खेल रत्न से नवाजा गया।

भारतीय रग्बी टीम की खिलाड़ी सपना कुमारी, राहुल कुमार महतो, फुटबॉलर विजेता कुमारी, हॉकी खिलाड़ी आशुतोष भारती, क्रिकेटर सरफराज उर्फ कांबली, चिरंजीवी ठाकुर, वुशू खिलाड़ी अपराजिता मिश्रा, कुश्ती खिलाड़ी आदित्य राज, एथलीट श्याम कुमार व कृतिका कुमारी, फ्रेंच बॉक्सिंग खिलाड़ी राहुल कुमार श्रीवास्तव, उपासना आनंद, निर्मल राज व रोहित कुमार प्रजापति को मुजफ्फरपुर खेल रत्न सम्मान मिला।

nps-builders

नॉर्थ बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में मुख्य अतिथि डीएम प्रणव कुमार, विशिष्ट अतिथि एसएसपी जयंतकांत व एलएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ओपी राय ने सभी को मोमेंटो व प्रमाणपत्र दिया। वहीं, अंडर-19 नेशनल में बिहार से सहायक कोच रहे नीरज शर्मा, ईस्ट जोन एथलेटिक्स मीट में बिहार टीम के कोच रहे अभिजीत आनंद व खो-खो से श्वेताब खान को महार्षि परशुराम पुरस्कार से नवाजा गया। पूर्व नेशनल एथलीट राम प्रमोद राम उर्फ गंगा भाई को सरदार पटेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर उनके आंखों से आंसू छलक पड़े।

पूर्व शतरंज खिलाड़ी विनायक गौतम व प्रमोद कुमार सिंह, कैरम से तनवीर आलम, फुटबॉल से सुमन प्रसाद श्रीवास्तव व विजय कुमार सिंह, क्रिकेट से राजेश कुमार सिंह, एथलेटिक्स से गौरी शंकर चौधरी भीष्म पितामह सम्मान से नवाजे गए। बिहार मेजर ध्यानचंद हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीतने वाली मुखर्जी सेमिनरी हाईस्कूल की टीम, राजकीय मारवाड़ी मवि सरैयागंज की टीम, मुजफ्फरपुर कैरम टीम और मुजफ्फरपुर वुशू की टीम को महर्षि दयानंद सरस्वती खेल सम्मान मिला। अचल विशिष्ट खेल सम्मान से अमरेंद्र कुमार, श्रावणी श्रुति, करुणेश कुमार, दीपक कुमार, विनय कुमार, संतोष कुमार, अलका सिन्हा, शाहरुख फिरोज, अभिषेक सोनू व आदित्य कुमार को सम्मानित किया गया।

Source : Hindustan

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *