बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले युवा बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी इन दिनों क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं। आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया, बल्कि देशभर से तारीफें बटोरीं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके खेल की सराहना की है, जिससे यह युवा खिलाड़ी और भी चर्चा में आ गया है।

प्रधानमंत्री ने रविवार को बिहार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ के शुभारंभ की घोषणा करते हुए अपना संदेश वीडियो के माध्यम से साझा किया। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद विशाल स्क्रीन पर जब पीएम मोदी का संदेश प्रसारित हुआ, तो उन्होंने वैभव सूर्यवंशी की उपलब्धियों की भी तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि “बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में असाधारण प्रदर्शन किया है। इतनी कम उम्र में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वो कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है।”

वैभव ने आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ केवल 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह न केवल आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने, बल्कि यूसुफ पठान जैसे दिग्गज को भी पीछे छोड़ दिया। खास बात यह है कि जब यूसुफ ने यह रिकॉर्ड बनाया था, तब वैभव का जन्म भी नहीं हुआ था। फिलहाल, सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, और वैभव अब उस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।

हालांकि, शतक के बाद वैभव की फॉर्म थोड़ी गिरती दिखी है। वे मुंबई के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए और कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध भी केवल चार रन बना पाए। बावजूद इसके, क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अब भी उनके आने वाले प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी।

आईपीएल में वैभव सूर्यवंशी की यह कामयाबी बिहार सहित पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गई है, और अब प्रधानमंत्री से मिली सराहना ने उनके हौसले को और भी ऊंचाई दे दी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD