सेठ एम.आर जयपुरिया स्कूल मुजफ्फरपुरके प्रांगण में दिनाँक 09 अक्टूबर एक दिवसीय प्रादेशिक सेना के द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया । 151 जाट रेजीमेंट के कर्नल आर.के दिक्षित और लेफ्टिनेंट कर्नल वरदान लांबा जी ने बच्चों को भारतीय प्रादेशिक सेना के बारे में विस्तार से बताया।
इसमे लेफ्टिनेंट कर्नल वरदान लांबा जी ने बच्चों को चित्रात्मक रूप से सेना की झलके प्रदर्शित की जिससे बच्चों मे राष्टप्रेम की भावना जागृत हुई। इस अवसर पर विद्यालय में मेधावी बच्चों के लिए सत्र 2022-23 के लिए निःशुल्क नामांकन की घोषणा शिक्षाविद श्री राजेश चौधरी जी द्वारा की गयी साथ ही उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए घोषणा की। इसके साथ साथ विभिन्न विदेशी भाषाओं जैसे चाइनीज, फ्रेंच, और पुर्तगाली की विशेष कक्षा भी दी जाती है, उन्होंने नवनिर्मित प्रांगण में धोनी अकैडमी सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। जिसकी विशेष अतिथियों सहित कार्यशाला में कई प्रकार के अत्याधुनिक शस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई।
मौके पर डॉ ममता रानी (प्रधानाध्यापिका आरबीबीएम कॉलेज), श्री राजेश कुमार मिश्रा (सचिव अवाई), डाॅ. अरुण कुमार सिंह ने बच्चों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री उत्कर्ष, श्री आदित्य रंजन तथा श्री अभिनय कुमार के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन मे दीपक कुमार,सूरज पटेल, अवधेश कुमार, कल्पना कुमारी, अंजलि कुमारी, पूजा कुमारी, सुमित कुमार, हर्षवर्धन कुमार, कुणाल कुमार, रंजीत कुमार की प्रमुख भूमिका रही।
हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏