बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। कदाचारमुक्त परीक्षा को बोर्ड ने कड़े इंतजाम किए हैं। परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक होगी। 1500 केंद्रों पर 16.37 लाख छात्र परीक्षा देंगे।

प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 बजे से शुरू होगी, इसके लिए छात्रों को नौ बजे तक ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा दो बजे से होगी। परीक्षा केंद्र में 1.30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा। हालांकि पहले दिन छात्र हित में इसमें बदलाव किया गया है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि पहले दिन यानी 14 फरवरी को प्रथम पाली में 9.20 बजे तक और दूसरी पाली में 1.50 बजे तक प्रवेश मिलेगा। 15 को प्रथम पाली के लिए नौ बजे व दूसरी पाली में 1.30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा।

मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों को केंद्रों पर प्रवेश के लिए 20 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा। पहली पाली में सुबह नौ बजे तक प्रवेश करने का समय निर्धारित था। अब परीक्षार्थी सुबह 9.20 बजे तक प्रवेश कर सकते हैं। दूसरी पाली में डेढ़ बजे की बजाय 1.50 तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश मिलेगा। हालांकि, 20 मिनट का अतिरिक्त समय सिर्फ पहले दिन के लिए है।

इसका निर्देश सोमवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया। मैट्रिक परीक्षा मंगलवार से शुरू हो रही है। जिले में 75 हजार 382 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 40 हजार 489 छात्राएं और 34 हजार 893 छात्र शामिल हैं। परीक्षा के लिए 76 केंद्र बनाए गए हैं। छात्रों के लिए 32 और छात्राओं के लिए 44 केंद्र बनाए गए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने अपने नये निर्देश में कहा है कि 20 मिनट का अतिरिक्त समय सिर्फ पहले दिन के लिए है। बाकी दिन पहली पाली में सुबह नौ बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर डेढ़ बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

एडमिट कार्ड छूटने पर भी मिलेगा प्रवेश बिहार बोर्ड ने निर्देश दिया है कि अगर मैट्रिक परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी का एडमिट कार्ड छूट भी जाए तब भी उन्हें केंद्र पर प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर रोल शीट रखा गया है जिसमें परीक्षार्थियों की तस्वीर भी छपी है। केंद्र के बाहर उनका चेहरा मिलाकर प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा एक आवेदन भी छात्रों से लिया जाएगा। इस आवेदन को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में भेज दिया जाएगा। हालांकि, बोर्ड ने कहा है कि छात्र जान बूझकर अपना एडमिट कार्ड नहीं छोड़ें।

भरवाया जाएगा शपथ पत्र

मैट्रिक परीक्षा में पहले दिन शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों से शपथ पत्र भरवाया जाएगा कि उन्हें परीक्षा के बदले हुए समय की जानकारी मिल गई है। मैट्रिक परीक्षा में पहले दिन परीक्षा में प्रवेश का समय बदला गया है। सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि केंद्र पर आने वाले सभी परीक्षार्थियों से शपथ पत्र भरवा लेंगे ताकि अगले दिन से कोई भी निर्धारित समय में नहीं पहुंचने को लेकर जानकारी का अभाव नहीं बताए।

जिले के चार आदर्श केंद्रों पर चलती रही तैयारी

मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले में चार आदर्श केंद्र बनाए गए हैं। इसमें चैपमैन हाईस्कूल, प्रभात तारा, राधा कृष्ण केडिया और एलपी शाही इंटर कालेज शामिल हैं। आदर्श केंद्रों पर सोमवार शाम तक तैयारी की जाती रही। आदर्श केंद्रों पर सिर्फ छात्राएं परीक्षा देंगी। आदर्श केंद्र पर छात्राओं का स्वागत फूल और चॉकलेट से किया जाएगा। इन केंद्रों पर गुब्बारे और झालर लगाए गए हैं। वहीं मैट्रिक परीक्षा को लेकर देर शाम तक केंद्रों पर वीक्षकों ने योगदान किया। कई केंद्रों पर वीक्षकों कम पड़ जाने पर केंद्राधीक्षक ने जिला शिक्षा अधिकारी को फोन कर इसकी सूचना दी।

Source : Hindustan

nps-builders

Genius-Classes

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *