भगवान भोलेनाथ का प्रिय माह सावन 17 जुलाई से शुरू होगा। इसके लिए गरीबस्थान समेत अन्य शिव मंदिरों में तैयारी शुरू हो गई है। मंदिर परिसर की सफाई, रंग-रोगन के अलावा जलाभिषेक के लिए व्यवस्था की जा रही है।

गरीबस्थान मंदिर में इस बार भी श्रद्धालु अरघा के माध्यम से जलाभिषेक करेंगे। इसके लिए अरघा का ट्रायल जल्द ही किया जाएगा। सेवादल के स्वयंसेवकों का आईकार्ड बनने लगा है। गरीबस्थान मंदिर के प्रधान पुजारी पं. विनय पाठक ने कहा है कि इस बार भी सावन के लिए तैयारी पूरी रहेगी। श्रद्धालुओं का खास ख्याल रखा जाएगा। इस बार सावन माह में कई शुभ संयोग बन रहे हैं। सावन में चार सोमवार पड़ेंगे। पं. प्रभात मिश्र व पं. सुनील कुमार झा बताते हैं कि पहली सोमवारी श्रावण कृष्ण पंचमी तिथि के संयोग, दूसरी सोमवारी त्रयोदशी प्रदोष व्रत के साथ साथ सर्वार्थ अमृत सिद्धि योग, तीसरी सोमवारी नागपंचमी के शुभयोग व चौथी सोमवारी त्रयोदशी तिथि के शुभ संयोग में मनाई जाएगी।

तीसरी सोमवारी को ही मनेगी नागपंचमी

इस बार नागपंचमी पांच अगस्त सोमवार को पड़ रहा है। सोमवार और नागपंचमी दोनों ही दिन भगवान शिव की आराधना की जाती है। इसलिए इस बार नागपंचमी का विशेष महत्व होगा।

15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन एक ही दिन

सावन का अंतिम दिन 15 अगस्त को है। इस दिन स्वतंत्रतता दिवस के साथ रक्षाबंधन भी है। ऐसे में इस दिन तिरंगा फहराकर देश की रक्षा का संकल्प लिया जाएगा। बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनकी दीर्घायु की कामना करेंगी।

Input : Live Hindustan

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.