बिहार में लगातार हो रही मानसून की वर्षा के बीच शुक्रवार को वज्रपात की घटनाओं में 11 जिलों में 17 लोगों की मौत हो गई। इनमें जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र की पुन्हादा पंचायत के गंगा बिगहा में एक नेवारी व्यवसायी समेत तीन लोग, और नालंदा जिले के इस्लामपुर के सकरी गांव में खेती कर रहे दो सगे भाई शामिल हैं।

इसके अलावा बेगूसराय जिले में तीन, वैशाली जिले में दो, और सहरसा, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, रोहतास, अरवल, पूर्णिया व सारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

जहानाबाद में त्रासदी

जहानाबाद में मृत नेवारी व्यवसायी की पहचान गया जिले के बेला थाना क्षेत्र के सलेमपुर के बलम यादव, मखदुमपुर के गंगा बिगहा निवासी भूषण यादव और प्रमोद यादव के रूप में हुई है। व्यवसायी नेवारी खरीदकर दोनों ग्रामीणों के सहयोग से गाड़ी पर लोड करा रहे थे। बारिश से बचने के लिए तीनों नेवरी के पुंज के नीचे छुप गए थे, लेकिन वज्रपात की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई।

नालंदा में सगे भाइयों की मौत

नालंदा जिले में इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सकरी गांव में वज्रपात से दो सगे भाई, 46 वर्षीय बिरजू महतो और 40 वर्षीय विनोद महतो की मौत हो गई।

वैशाली में दुखद घटनाएँ

वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के निरपुर कुसाही गांव में धान का बिचड़ा उखाड़ने के दौरान वज्रपात से कमलेश राय की 35 वर्षीय पत्नी रीता देवी की मौत हो गई, जबकि कमलेश जख्मी हो गए। चेहराकला प्रखंड के बिशुनपुर अररा गांव में घास काटने के दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य 64 वर्षीय लालो देवी की मृत्यु हो गई।

बेगूसराय में ना‍बालिग समेत तीन की मौत

बेगूसराय में वज्रपात से किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव के बहियार में खेत में काम कर रही वृद्ध महिला भी शामिल हैं। रोहतास के काराकाट में एक किशोर, अरवल के चौरम थाना के शेखपुरा में बुजुर्ग, और सारण के बनियापुर के कराह वृत्ति टोला में अधेड़ की मौत हो गई।

Sharda Heritage- Marriage Hall , Banquet Hall Muzaffarpur

अन्य जिलों में मौतें

सहरसा के पतरघट थाना क्षेत्र की गोलमा पूर्वी पंचायत के सखौड़ी वार्ड 7 में दुखा दास के पुत्र कुश कुमार (15), मधेपुरा के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत बभनी में मदन यादव (40), और पूर्णिया की कोहिला पंचायत की शीला देवी (50) की वज्रपात से मृत्यु हो गई।

पूर्वी चंपारण में पताही थाना क्षेत्र की बोकाने कला पंचायत के चामुंटोला गांव में खेत में काम करने गए 40 वर्षीय किसान अरविंद राय की वज्रपात से मौत हो गई।

इन घटनाओं से राज्य में गहरा शोक और भय व्याप्त है। स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है

I am a skilled and dedicated content writer specializing in creating innovative and creative content. My writing style incorporates diversity and accuracy, providing readers with informative and engaging...