मुज़फ़्फ़रपुर : आए दिन एटीएम के माध्यम से होनेवाले फ्राॅड की खबरें सुर्खियों में रहती है। इस बार मुजफ्फरपुर पुलिस ने सर्तकता दिखाते हुए एक नये एटीएम गिरोह का भांडाफोड़ किया है। इस एटीएम गिरोह के पास से अत्याधुनिक समान जैसे एटीएम क्लोन मशीन तथा लाखों रूपय बरामद किये गये है।

#AD

#AD

घटना की सूचना गुरुवार को सिटी एसपी राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी, प्रेसवार्ता के दौरान उन्होनें एटीएम फ्रॉड गिरोह का ऊपर से रहस्य उठाते हुए कहा, कि पानापुर ओपी प्रभारी के द्वारा एटीएम फ्रॉड गिरोह का खुलासा किया गया है।

पकड़े के गए अपराधियों के नाम हरिलाल सहनी, विशाल कुमार, अजय कुमार , दीपक कुमार तथा शेखर कुमार है। पकड़े गए अपराधियों में से दो की अपराधिक छवि रही है, और दोनों के खिलाफ ब्रहमपुरा तथा पानापुर थाना में केस दर्ज है।

आपको बता दें, कि मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी क्षेत्र से पांच शातिर अपराधियों को पुलिस ने एटीएम, लाखो रुपये, हथियार सहित अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से एटीएम कार्ड, एटीएम कोलोन मशीन तथा लाखो रुपया सहित हथियार भी बरामद हुआ। 3 देशी कट्टा, 4 जिंदा गोली, 1 एटीएम क्लोन या स्वैप मशीन, 18 एटीएम कार्ड के साथ 3.40 लाख रूपये, 7 मोटरसाईकिल , 20 स्मैक की पुड़िया और 5 मोबाईल जब्त किया गया।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD