छठ के बाद दिल्ली लौटने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। मुजफ्फरपुर सहित बिहार से कुल 85 जोड़ी ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसमें तीन ट्रेनें मुजफ्फरपुर से खुलेंगी और 36 ट्रेनें यहां से गुजरेंगी। मुजफ्फरपुर के अलावा जयनगर, सहरसा, दरभंगा, रक्सौल, कटिहार आदि स्टेशनों से खुलने वाली अधिकांश ट्रेनों आनंद विहार तक के लिए होगी। वहीं कुछ पुरानी दिल्ली और अमृतसर जाएंगी।
उत्तर रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार, 05223 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार पूजा स्पेशल नौ दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी। अगले बुधवार से इसका परिचालन होगा। वहीं, 01675 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार भी सप्ताह में दो दिन मुजफ्फरपुर से खुलेगी। इसके अलावा 04583 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार भी दो दिन आनंद विहार के बीच चलेगी।
23 व 30 नवंबर को मुजफ्फरपुर व पुणे के बीच चलेगी विशेष ट्रेन पुणे और मुजफ्फरपुर के बीच 23 और 30 नवंबर को विशेष ट्रेन चलेगी। रेलवे के अनुसार गुरुवार को 05286 पुणे-मुजफ्फरपुर विशेष पुणे से रात 11.00 बजे खुलकर तीसरे दिन सुबह 06.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वहीं 05285 मुजफ्फरपुर- पुणे विशेष ट्रेन एक्सप्रेस बुधवार की दोपहर एक बजे पुणे के लिए प्रस्थान की है। 29 नवंबर को भी यह ट्रेन एक और फेरा पुणे के लिए लगाएगी।
मुंबई के लिए चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल लोकमान्य तिलक के लिए हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलेगी। 05281 मुजफ्फरपुर से शुक्रवार से 04 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को दोपहर 01.00 बजे खुलेगी।
वापसी में 05282 लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर स्पेशल लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25 से 05 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार व मंगलवार की रात 09.00 बजे चलेगी।
पुणे और अंबाला के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन रेलवे के अनुसार 05289/05290 मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी। पुणे के लिए मुजफ्फरपुर से शनिवार को एक और स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 05289 मुजफ्फरपुर-पुणे सुपरफास्ट स्पेशल मुजफ्फरपुर से 25 नवंबर एवं 02 दिसंबर (शनिवार) को रात 09 बजे खुलेगी। वापसी में 05290 पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल 27 नवंबर एवं 04 दिसंबर (सोमवार) को पुणे से सुबह 10 बजे खुलेगी।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-अम्बाला कैंट स्पेशल गुरुवार को सहरसा से शाम 07.30 बजे खुलेगी। वापसी में 5566 अम्बाला कैंट-सहरसा स्पेशल 25 नवंबर को अम्बाला कैंट से सुबह 03.40 बजे चलेगी।
दरभंगा-आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05529 दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल 23, 26 एवं 29 नवंबर को दरभंगा से 19.30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी-रक्सौल-गोरखपुर के रास्ते आनंद विहार जाएगी। वहीं 05530 आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल 24, 27 एवं 30 नवंबर को आनंद विहार से 18.30 बजे चलेगी। गाड़ी संख्या 05559 दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल 24 नवंबर से 04 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को दरभंगा से शाम 07.30 बजे खुलेगी। यह ट्रेन सीतामढ़ी-रक्सौल-गोरखपुर के रास्ते चलेगी। वापसी में 05560 आनंद विहार-दरभंगा स्पेशल 25 नवंबर से 05 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को शाम 06.30 बजे आनंद विहार से खुलेगी।
रक्सौल से दरभंगा के लिए चलेगी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 05570 रक्सौल-दरभंगा अनारक्षित स्पेशल 24 नवंबर से 04 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को रक्सौल से दोपहर 02 बजे खुलकर शाम 06 बजे दरभंगा पहुंचेगी। वापसी में 05569 दरभंगा-रक्सौल अनारक्षित स्पेशल 26 नवंबर से 06 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार व बुधवार को दरभंगा से शाम 05 बजे खुलकर रात 09.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी।
Source : Hindustan