पान-पुड़िया खाकर सरकारी दफ्तरों में दीवार पर थूकने वालों की अब खैर नहीं है। संयुक्त भवन में शनिवार को नगर आयुक्त ने अभियान चलाया।
#AD
#AD
कार्यालय की दीवार पर पान की पीक देखकर सभी कर्मचारियों का मुंह चेक कराया। अलग-अलग कार्यालयों में नौ कर्मचारी पान-पुड़िया खाते पकड़े गए। प्रत्येक पर दो-दो हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। जुर्माना की रसीद थमाने के बाद नगर आयुक्त ने डीएम को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जबतक ये नौ कर्मचारी जुर्माने की राशि जमा नहीं करते हैं तबतक उनके वेतन भुगतान को लंबित रखा जाए। संयुक्त भवन को तंबाकू निषेध इलाका घोषित किया जा चुका है।
Source : Hindustan