आरपीएफ की टीम ने रविवार को पोरबंदर एक्सप्रेस की एसएलआर बोगी से शराब की 19 सौ टेट्रा पैक जब्त की। इसे दिल्ली से बुक कर मुजफ्फरपुर के लिए भेजा गया था। आरपीएफ की दारोगा सुष्मिता कुमारी के बयान पर रेल थाना में बल्टी धारी और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। साथ ही शराब की खेप को भी रेल थाना के हवाले कर दिया गया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने बताया कि 19269 पोरबंदर एक्सप्रेस की पिछली पार्सल बोगी से शराब भेजे जाने की सूचना मिली। जांच करने पर नीले रंग के 10 प्लास्टिक ड्रम पर संदेह हुआ। ड्रम में टेट्रा पैक शराब मिली। इसके बाद सभी ड्रम को जब्त कर जांच की गई। सभी में विशेष तरह के पैकेट बना शराब की खेप छिपाई गई थी। शनिवार को रेल थाना पुलिस ने यशवंतपुर एक्सप्रेस से 1260 बोतल विदेशी शराब जब्त की थी।
Source : Hindustan